चतरा (CHATRA): नशे के धंधेबाजों ने अब छोटे शहर और कस्बों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इनकी पहुंच अब गांव और मोहल्ले तक होने लगी है. चतरा आजकल इस गोरखधंधे का सेंटर बनता जा रहा है. शहर के अंसार नगर नउवा टोली इलाके में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है.
लेकिन पांव पसारने की जुगत में जुटे ब्राउन शुगर तस्करों के विरुद्ध पुलिस भी एक्शन मोड में है. स्पेशल टीम ने प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 2.18 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर पीने में प्रयुक्त एल्युमिनियम पन्नी, सेवन के दौरान इस्तेमाल में प्रयुक्त 10 रुपये का नोट, विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल और नकद तीन हजार रुपया नगद बरामद किया है. बता दें कि टीम का गठन एसपी राकेश रंजन ने एक मिली सूचना के बाद किया था, टीम की अगुवाई प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम और थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने की.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तस्करों के इस गैर कानूनी धंधे में फंसकर युवा नशे की आगोश में समाकर अपना भविष्य तबाह कर रहे हैं. अभियान के दौरान ही सातों तस्करों को प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री और सेवन करते पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने कहा है कि तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे के जाल में फंस कर अपना भविष्य तबाह नहीं करने की अपील की है. साथ ही अभिभावकों से भी अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है।
Recent Comments