गुमला(GUMLA): जिले के सिसई थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है है. बसिया थाना क्षेत्र से नाबालिग को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा कर अपहरणकर्ता साकिब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने एसपी से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी.     

सिसई थाना के सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के नगर पंचायत के एक युवक ने सिसई थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की अपहरण करने का आरोप युवक पर लगाया था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान आरोपी को बसिया रोड से गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट: अमित राज ,सिसई ,गुमला