लातेहार(LATEHAR): सरकार की आत्मसमपर्ण एवं पुनर्वास नीति, नई दिशा से प्रभावित होकर 2 लाख के इनामी नक्सली संजय प्रजापति ने सरेंडर कर दिया है. वो जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर था. लातेहार एसपी कार्यालय के सभागार में पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार एसपी अंजनी अंजन और सीआरपीएफ 214 के कमांडेन्ट ऋषिराज सहाय के समक्ष सरेंडर किया.

सरेंडर करने वाले नक्सली का स्वागत डीआईजी ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर किया. एसपी ने इनाम की घोषित राशि दो लाख का चेक और 50 हजार नगद दिया. डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि नक्सली 2013 से प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहा था. इसे बाद में सबजोनल कमांडर बनाया गया.

ये भी देखें:

हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा, खुफिया एजेंसी ने किया एलर्ट

लातेहार जिले में रहते हुए इसने कई अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम दिया है. लातेहार जिले में इसके विरुद्ध 2 मामले दर्ज है. वहीं, सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इसने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है, इससे अन्य नक्सलियों को भी सीख लेने की जरूरत है. वहीं, एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति पूरे देश में काबिले तारीफ है. इस नक्सली के सरेंडर होने के बाद अन्य नक्सलियों को भी सीख लेनी चाहिए. वहीं, सरेंडर किए हुए नक्सली ने अपनी आप बीती बताई उसने बताया कि बहुत ही जोखिम भरा जिंदगी नक्सलियों का होता है. हमेसा जान का डर लगा रहता है. उसने अपने अन्य साथियों से भी आत्मसमर्पण करने का अपील किया है.

रिपोर्ट: विकास तिवारी, लातेहार