दुमका(DUMKA): जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर-सालबोना मुख्य पथ में कुसुमघाटी गांव के पास हाईवा की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हाईवा संख्या JH04T 8106 कुसुम घाटी गांव की सीमा में चल रहे लक्ष्मण साह के पत्थर खदान से बोल्डर लेकर आ रहा था. उसी दौरान ढलान में कुसुम घाटी विद्यालय भवन के पास बैल चराकर लौट रही एक नाबालिग युवती और बैल को हाईवा ने कुचल दिया. मृतक की पहचान कुसुम घाटी गांव की नीरू किस्कू पिता बाजून किस्कू के रूप में हुई है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने नीरू किस्कू को इलाज के लिए मोहुलपहाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दुर्घटना में बैल की भी मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई है.
रिपोर्ट: अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा/दुमका
Recent Comments