पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के तमाम दावों को ठेंगा दिखाकर पटना पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ का है. जहां सोमवार की देर शाम मकान मालिक और किरायेदार के बीच हुई मारपीट में फायरिंग हुई.
इस वजह से हुई मारपीट
आपको बताएं कि धनंजय कुमार सिंह और किरायेदार ऋषि कुमार के बीच मकान खाली कराने के विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसके बाद किरायेदार ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर मौके पर ही पिस्टल निकाल कर कई राउंड फायरिंग कर दी.
फायरिंग की वजह से इलाके में फ़ैली दशहत
वहीं फायरिंग की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने उन लोगों को पकड़ने की काेशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कंकड़बाग थाने पुलिस को दी सूचना पर कंकड़बाग थाने पुलिस के साथ एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत, कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मकान मालिक के बयान पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना का तस्वीर कैद हो चुकी है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है.
Recent Comments