पटना(PATNA): पटना दानापुर के जानीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सिमरा में हाल ही में हुई डकैती मामले से जुड़ी है. पुलिस ने इस मामले में शामिल अपराधी दीपक को गिरफ्तार किया था और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए उसे बांदीपुर लेकर पहुंची थी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई
इसी दौरान दीपक ने छुपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे दीपक के पैर में गोली लगी.घायल अवस्था में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
पढ़ें मामले पर एसपी ने क्या जानकारी दी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला निवासी दीपक सिमरा की लूटकांड में शामिल था. पुलिस जब बरामदगी की कार्रवाई कर रही थी, तभी उसने फायरिंग कर दी. पुलिस की तत्परता से वह मौके पर ही दबोच लिया गया.फिलहाल दीपक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस अन्य सहयोगी अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Recent Comments