पटना(PATNA):पटना में सनसनी तब फैली जब रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव क्षत विक्षत हालत में लोगों ने देख पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और टुकड़ों में पड़े शव को कब्जे में लिया.शवों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है जिसमें एक नाबालिग तो दूसरा मृतक युवक की पहचान सुबोध उर्फ लोहा के रूप में हुई है.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशांका

मामला पटना के गया रेल खंड पोठही हॉल्ट के पास का है जहां शुक्रवार को टुकड़ों में पड़े शव मिले है इस मामले को लेकर पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर शव कब्जे में लिया गया प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया वही दोनों के शरीर पर मारपीट करने के निशान है. बीते 7 सितंबर को धनरूआ थाने में नाबालिग के गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.पुलिस की छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया जिसमे नाबालिग घर से सुबोध उर्फ लोहा के साथ भागी थी.

पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी

पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि मृतक सुबोध यादव उर्फ लोहा यादव अपहरण मामले का अभियुक्त था इस पर कई अन्य मामले थाने में दर्ज है इसका पुराना अपराधिक इतिहास है.इस मामले की पड़ताल जारी है ये हत्या है या दुर्घटना इन तमाम बिंदुओं पर जांच जारी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग और सुबोध यादव उर्फ लोहा यादव का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे एक पक्ष नाराज चल रहा था आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया जिससे ये दुर्घटना प्रतीत हो हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.