सीतामढ़ी(SITAMARHI): सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. जहां बदमाशों ने घर की छत पर भोजन कर रही एमए की छात्रा प्रिया भारती (22) की दबिया से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
छात्रा अपने मामा रौशन मिश्र के घर रह रही थी
बताया जा रहा है कि प्रिया भारती डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी रामनारायण ठाकुर की पुत्री थीं और वर्तमान में गोयनका कॉलेज से एमए की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी.छात्रा अपने मामा रौशन मिश्र के घर बाबू नरहा गांव में रह रही थी. रविवार की रात जब वह घर की छत पर भोजन कर रही थी. तभी अचानक बदमाश पहुंचे और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.हमले में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजन और ग्रामीणों में कोहराम
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.इधर, गांव के लोगों का कहना है कि प्रिया पढ़ाई में मेधावी और शांत स्वभाव की लड़की थी.उनकी इस तरह की हत्या से लोग स्तब्ध है. इस घटना से छात्रा समुदाय में भी गुस्सा और भय का माहौल है. लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे.
Recent Comments