रांची(RANCHI): झारखंड वायरलेस के दरोगा पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. रांची के महिला थाना में दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित लड़की ने आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है.जिसमें दरोगा पर कई गंभीर आरोप लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

पीड़ित लड़की पलामू की रहने वाली है. वह रांची में रह कर पढ़ाई करती थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर से दोस्ती हुई. धीरे धीरे बात चीत बढ़ती गई. चैटिंग से दोनों फोन कॉल तक पहुंच गए. इस बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और हमेशा दोनों घूमने जाते, प्यार इतना गहरा हुआ की लड़की को दरोगा ने शादी करने की बता कही. इसके बाद उसके साथ शारीरक संबंध भी बनाया.

लड़की ने आवेदन में लिखा है कि वह हमेशा अपने फ्लैट पर लेकर जाता था और वहां उसके साथ संबंध बनाता. लेकिन फिर धीरे धीरे उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया और फिर मिलना भी बंद कर दिया. वह लाख कोशिश करती की उससे मुलाकात हो जाए. लेकिन वह बदल गया और आखिर में लड़की के मोबाईल नंबर को भी ब्लॉक कर दिया.

लड़की के मुताबिक वह एक बार उससे मिलने सिमडेगा भी पहुंच गई. लेकिन उसके साथ मारपीट की गई और वहां से भगा दिया. इस बीच वह किसी काम से अपने घर लौट गई. वापस अब रांची पहुंची है तो उसने दरोगा पर केस दर्ज करवा दिया है. दरोगा  सिमडेगा वायरलेस कार्यालय में पदस्थापित है.