गोड्डा (GODDA):  यूँ तो नशा करना शायद आजकल का फैशन स्टेटस सा बन गया है .क्या युवा ,क्या जवान सभी नशे को अपना स्टेटस सिम्बल बनाने के आदि होते जा रहे हैं .
इतना ही नहीं नशे का भी अलग वर्गीकरण हो गया जो और भी ज्यादा चिंताजनक है .युवाओं में ये प्रवृति सिगरेट ,बियर और शराब या फिर कोरेक्स कफ सिरप तक हुआ करता था ,मगर अब गोड्डा में BS जो ब्राउन सुगर का कोड वर्ड है ऐसी मंहगी नशा के शिकार होते जा रहे हैं .

तीन दिनों पूर्व ही नगर थाना द्वारा ड्रग पेडलर को किया गया था गिरफ्तार 

तीन दिनों पूर्व ही नगर थाना प्रभारी मुकेश पाण्डेय को ये सूचना मिली थी कि मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के अमड़ा कनौली गाँव में नजाब उर्फ़ नजाम नामक शख्स जो BS का डिलीवरी गोड्डा के किसी को करने वाला है. पुलिस द्वारा जाल बिछाकर नजाम को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 4.2 ग्राम BS और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया था .  इतना ही नहीं इसके पूर्व भी बिहार से 5 युवा BS लेकर गोड्डा के युवा जसीडिह के रास्ते गोड्डा आ रहे थे और मुफ्फसिल ठान के सामने पकड़े गए थे .वे सभी युवा गोड्डा के ही निवासी थे और ब्राउन सुगर बेचने के लावे इसके आदि भी हो गये थे .

एक वीडियो हमारे सूत्र ने हमें भेजा जो चौंकाने वाला है !

इस मंहगे नशे की बढ़ते चलन से गोड्डा के पुलिस प्रशासन चिंतित तो हैं ही यहाँ के परिजन भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं .एक सूत्र ने जिला मुख्यालय से ही एक वीडियो क्लिप द न्यूज पोस्ट को भेजा, जिसमे तीन से चार की संख्या में स्कूली छात्र झाड़ियों में बैठकर BS का सेवन करते नजर आ रहे हैं. .हालांकि ये किस विद्यालय के छात्र हैं, इसकी पुष्टि तो हम नहीं कर सकते और नशे का प्रकार की भी पुष्टि नहीं कर सकते कि ये ब्राउन सुगर का ही सेवन कर रहे या कुछ और मगर इतना तो तय है कुछ न कुछ नशा का सेवन ये छात्र जरुर कर रहे हैं .

पुलिस ने परिजनों को बच्चों पर नजर रखने की अपील की

इस ब्राउन सुगर जैसे मंहगे और खतरनाक नशे की कीमत जो 0.2 ग्राम की कीमत 5 सौ रूपये से 7 सौ रूपये तक होती है इसके लिए बच्चे खासकर विद्यार्थियों के पास पैसे कहाँ से आयेंगे .जाहिर सी बात या तो वो परिजनों से झूठ बोलेंगे या नशे की आपूर्ति के लिए को गलत घटना को अंजाम देंगे . इस बाबत नगर थाना प्रभारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि आये दिन शहरी क्षेत्र में जो चोरी की घटनाएँ बढ़ी हैं उनमे भी युवाओं का और उसमे भी नाबालिगों का हाथ थामें आ रही है .कहते हैं ये सभी नशे के आदत पूरा करने को ये चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते हैं .उन्होंने परिजनों और अभिवावकों को भी अपने बच्चों पर नजर बनाए रखने की अपील की है ताकि बच्चे गलत दिशा में न भटकें .

रिपोर्ट - अजीत कुमार सिंह, गोड्डा