सिमडेगा(SIMDEGA): जिले में मॉब लिन्चिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. संजू प्रधान मामले को अभी एक वर्ष भी नहीं गुजरा है कि फिर सदर थाना क्षेत्र में बकरी चोरी का आरोप लगाकर दो लोगों की भीड़ ने पिटाई कर दी. जिसमें एक की की मौत हो गई. पुलिस ने दूसरे युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.       

बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के मुडिया में जगदीश नायक नामक युवक को बकरी चोरी का आरोप लगा कर देर रात पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर युवक को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफ़र किया गया. लेकिन रांची पहुँचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.  

बताया जा रहा है कि घोसरा निवासी जगदीश किसी काम से मुडिया गया था.  वहां कुछ लोगों ने उस पर बकरी चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया.  पुलिस ने घायल जगदीश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया यहां उसका प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया.  लेकिन रिम्स जाने के दौरान घायल जगदीश की मौत रास्ते में हो गई. तब उसे वापस सिमडेगा लाया गया.  पुलिस ने जगदीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.  इधर पुलिस मारपीट में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा