Deoghar: बाबा नगरी देवघर से एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति कानून को हाथ में लेते हुए एक वृद्ध व्यक्ति की डंडे से जमकर पिटाई कर रहा है. मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के बिचगढ़ा पंचायत का है. जहाँ स्थानीय निवासी जिसका नाम सुशील झा बताया जा रहा है वह इसी पंचायत के बलजोरा गांव के रहने वाले वृद्ध महंगू यादव को डंडे से पीट रहा है और अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहा है.
वृद्ध पर मवेशी चोरी करने का आरोप लगाते हुए इसकी पिटाई की गई. वृद्ध चिल्ला रहा है लेकिन पीटने वाले को रहम तक नहीं हुआ. घटना बीती रात बुधवार की बताई जा रही है. जब स्थानीय पुलिस को मामले का पता चला तो पुलिस वृद्ध को अपने साथ थाना ले गई. वही पिटाई करने वाला व्यक्ति जो कानून को ठेंगा दिखाते हुए वृद्ध की पिटाई कर रहा था उसपर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वृद्ध पर मवेशी चोरी करने का आरोप लगा है तो इसको पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की जगह पिटाई करना कही से उचित नहीं प्रतीत नहीं होता है. पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया है, हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है. लेकिन लोगों के बीच पीटने वाले पर भी कार्यवाही करने की मांग हो रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments