सिमडेगा(SIMDEGA): चर्चित साकिब (सन्नी) हत्याकांड मामले में सिमडेगा पुलिस को बडी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सिमडेगा के खैरन टोली निवासी युवक साकिब का शव पालकोट से मिलने के बाद सिमडेगा में हंगामा मच गया था और लोगों ने सडक जाम कर दिया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी.
15 सितंबर को हुआ था शव बरामद
सिमडेगा पुलिस ने हत्या के महज दो दिन के अंतर ही हत्या मामले में अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी सौरभ ने बताया कि 14 सितंबर को सदर थाना में साकिब के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के ठीक दूसरे दिन 15 सितंबर को पालकोट के जंगल से साकिब का शव बरामद हुआ था.
ट्रैक्टर से धक्का मार हुई थी हत्या
इस पूरी गुत्थी को सुलझाने के लिए एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान की गई. अनुसंधान के दौरान सारी गुत्थी परत-दर-परत सुलझती चली गई. एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि साकिब की हत्या ट्रैक्टर से धक्का मार कर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में अंकित मिंज, नोवेल टोप्पो और पवन तिग्गा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
अंकित का पूर्व में आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अंकित का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि तीनों आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाई जा सके.
Recent Comments