रांची(RANCHI): साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. कभी ऑनलाइन बिल पेमेंट तो कभी बैंक खाता बंद होने के नाम पर कॉल कर अपराधी पैसे उड़ा रहे हैं. जिससे सालों की गाढ़ी कमाई मिनटों में खाली हो जा रही है. ऐसा ही एक मामला साइबर थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें बिजली बिल पेमेंट करने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी साइबर अपराधियों ने रतन लाल गुप्ता से कर ली.

इस मामले में CID रांची की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तारी किया है. गिरफ्तार अपराधियों में विष्णु और नारायण शामिल है. विष्णु जामताड़ा का रहने वाला है. वहीं नारायण देवघर का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना इतिहास रहा है.
सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने कहा कि यह साइबर अपराधी बड़े ही शातिर होते हैं. उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उससे अच्छे तरीके से जांच परख लें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के साथ ठगी होती है तो तुरंत इसकी सूचना cybercrime.gov. in या टोल फ्री नंबर1930 पर शिकायत करें.

सतर्क रहें: सीआईडी एसपी

सीआईडी एसपी ने कहा कि अगर किसी के पास बिजली बिल या बैंक से जुड़ी काल आती है, तो उसे एक बार अपने नजदीकी ब्रांच से बिना संपर्क किए कुछ भी न करें.