सरायकेला (SARAIKELA): शहर के हिम्मतनगर से 11 जुलाई को अनवर खान के घर से गहनों की चोरी हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई . शुक्रवार को पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. साथ ही चोरी किए गए जेवर को भी बरामद किया.

मामले का खुलासा

गिरफ्तार हुए चोरों में अरशद अंसारी और मोहम्मद हाशिम अंसारी उर्फ रमजान शामिल हैं. दोनों ही कपाली के हिम्मतनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त आरी और कैची भी बरामद किया है. चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की घटना के बाद कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कपाली से दोनों शातिर बदमाश अरशद अंसारी और मो. हाशिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर चोरी गए चांदी और सोने जैसा दिखे वाले आभूषण को बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बदमाशों ने चोरी करने के बाद सभी आभूषणों को कपाली स्थित वन भूमि में गड्ढा कर उसे छुपा दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. प्रेस वार्ता में कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर