रांची(RANCHI): झारखंड में दो गैंग के बीच गैंगवार की आशंका है. राहुल सिंह और राहुल दुबे गैंग आमने सामने है. सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है. ऐसे में अब खुद गैंग की ओर से यह लिखा जा रहा है कि अगर ज्यादा हुआ तो गैंगवार के लिए तैयार रहो जवाब देंगे. राहुल दुबे खुद को अमन साहू का साथी बता रहा है. वहीं राहुल सिंह को अमन के एनकाउंटर में शामिल रहने वाले के साथ साठ गाठ का आरोप  लगाया है. दूसरी ओर राहुल सिंह ने भी राहुल दुबे गैंग को फर्जी बताते हुए कई आरोप लगाया है और अमन के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

दरअसल अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग दो हिस्सों में बट गया. लेकिन शुरुआत में राहुल सिंह के नाम से पोस्ट जारी कर बताया गया कि अब से गैंग का नया मुखिया राहुल सिंह है. इसके बाद फिर राहुल दुबे भी सामने आया. दोनों की प्रोफाइल फोटो में अमन साहू दिखता है. राहुल दुबे और राहुल सिंह ने अमन के जन्म दिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें दोनों ने अमन को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया.

 

लेकिन आगे राहुल दुबे की पोस्ट में जो लिखा था उससे साफ है कि दो गैंग आमने-सामने है. किसी तरह की भी घटना हो सकती है. वहीं इससे पहले ही राहुल सिंह ने राहुल दुबे को लेकर सोशल मीडिया पर कई बातें लिखी थी. जिसमें बताया गया था कि अमन के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका जवाब समय पर दिया जाएगा.

ऐसे में अब दोनों गैंग में टेंशन बढ़ी है. लेकिन दूसरी ओर पुलिस भी अलर्ट पर है. क्योंकि आशंका है कि दोनों गैंग आमने सामने हो सकते है. जिसे देखते हुए पुलिस भी चौकस है. कही भी गैंग की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की बात कही गई है.

 

अगर हाल में घटना को देखें तो अमन गैंग के आजाद सिरकर के द्वारा रेलवे साइडिंग से लेकर अन्य जगहों पर वारदात को अंजाम दिया गया. और सीधी चेतावनी कारोबारी और कंपनी मालिक को दी गई है. इसके बाद फिर राहुल दुबे गैंग ने भी घटना को अंजाम दिया है. जिसमें लातेहार से लेकर हजारीबाग तक धमक देखी गई. ऐसे में अब दोनों गैंग पूरे तेवर में है. एक ओर पुलिस को चुनौती तो दूसरी ओर खुद आपस में गैंग की अदावत यह कितना खतरनाक होगा. इसका अंजाम क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा.