रांची(RANCHI): झारखंड से गिरफ्तार आतंकी दानिश से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे सामने आये है. जिसमें संदिग्ध आतंकी दानिश को उसके साथी CEO के नाम से बुलाते थे. जब भी बात होती उसमें दानिश का नाम नहीं लेते बल्कि CEO का इस्तेमाल होता था. साथ ही पाकिस्तान में बैठे कई आतंकी के साथ भी इसकी बातचीत होती थी. जिसमें इसे जानकारी दी जाती थी कैसे क्या करना है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पाकिस्तान के किस आतंकी संगठन से इसका लिंक है. लेकिन शुरुआत में इसके बाद बरामद दस्तावेज और डिजिटल उपकरण में मौजूद कई कोड से ISIS से जुड़ाव की बात सामने आ रही है.
दरसल देश के पांच राज्य में एक साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की. जिसमें झारखंड के रांची, अनगड़ा और पलामू के हुसैनाबाद के ठिकाने शामिल है. इस छापेमारी में कई लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें अन्य सभी को जांच के बाद छोड़ दिया गया. लेकिन रांची के पथलकुदवा के तबारक लॉज के कमरा नंबर 15 से एक युवक अशहर दानिश को हिरासत में लिया गया. इसके कमरे की जांच की गई. जिसमें बम बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली केमिकल, हथियार, मोबाइल लैपटॉप और अन्य कई संदिग्ध सामान मिले है.
साथ ही कई दस्तावेज भी बरामद हुए है. जिसमें एक नक्शा भी देश का शामिल है. नक्शे में कई रेड पेन से एरिया को मार्क किया गया है. ऐसे में अब यह जांच की जा रही है कि आखिर उस नक्शे में मार्क किये गए एरिया में क्या होने वाला था. इसकी मंशा क्या थी. कैसे इसका लिंक पूरे वारदात से जुड़ा है. साथ ही इसके साथ अन्य राज्य से गिरफ्तार हुए संदिग्ध से इसका जुड़ाव कैसे हुआ है.
इसके अलाव फ़ोन से जानकारी मिली है कि भारत में बैठ कर आतंकी गतिविधि के लिए इसे पाकिस्तान से जानकारी मुहैया कराई जाती थी. पाकिस्तान से कई सोशल मीडिया पर लोगों से बात चीत होती रहती थी. जो कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि आतंकी है. पूरा कोर्डिनेशन पकिस्तान से किया जा रहा था. उसके बाद यह रांची से अन्य लोगों को जानकारी देता था.
इस पुरे मामले में ATS SP ऋषभ ने बताया है कि बीते 09 सितंबर को दिल्ली स्पेशल सेल ने धार्मिक उन्माद भड़काने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद जाँच शुरू की गई. इनपुट के आधार पर कई लोगों की जांच की गई. जिसमें रांची के पथलकुदवा,अनगड़ा और पलामू के हुसैनाबाद में रेड की गई.रांची से अशहर दानिश को गिरफ्तार किया गया है. फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है. जो सामान इसके पास से मिले है वह किसी सामान्य व्यक्ति के इस्तेमाल में नहीं आते है. आखिर जो बारूद मिले है. इसका इस्तेमाल कहां होना था इसकी भी जांच की जा रही है.
Recent Comments