गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के जमुआ में शनिवार की देर रात को घर के अंदर घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इस वारदात को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक जमुआ गांव का रहने वाला रहमत अंसारी था. लोगों द्वारा इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी की ओर से इस घटना को तब अंजाम दिया जब रहमत गहरी नींद में सो रहा था. इस पूरे घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर में खून से लथपथ मिला शव
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि रहमत का शव उसकी ही घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ था, उसके शरीर और चेहरे में कई चोट के निशान भी पाए गए हैं जिससे साफ तौर पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पहले उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया उसकी हत्या कर दी गई.
गांव वालों ने लगाया मृतक की पत्नी पर आरोप
रहमत की हत्या का आरोप गांव वाले उसकी ही पत्नी गुलशन बीबी पर लगा रहे हैं. इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच हर रोज लड़ाई होती थी. उन्होंने कहा कि हत्या घर के अंदर होना इसमें पूर्ण रूप से उसकी पत्नी की ही भूमिका है. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि एक अकेली महिला हत्या के घटना को अंजाम नहीं दे सकती इस घटना में अन्य अपराधी भी शामिल होंगे.
प्रेम-प्रसंग का मामला
इस बीच थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि यह हत्याकांड का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की खबर सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत में बैठक की गई थी, यह मामला तेजी से पुरे गांव मे फैल गया था. जिस वजह से इस मामले में मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी घटना के आरोपी है, उन्हें छोड़ नहीं जाएगा.
Recent Comments