गिरिडीह (GIRIDIH): इश़्क जब परवान चढ़ता है तो सही और गलत के बीच का अंतर नज़र नहीं आता है. चाहत पूरी करने के लिए इंसान कब जुर्म का रास्ता अपना लेता है, इसका पता नहीं चलता. ऐसा ही मामला सामने आया है गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके से. यहां एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. कारण, वह अपने प्रेमी के साथ रहना और पाना चाहती थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें:
लापता अवैध शराब कारोबारी का शव जंगल से बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम
क्या है मामला
गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के दामा गांव में सोमवार की देर रात 35 वर्षीय रामचंद्र महतो की हत्या उसी की पत्नी कौशल्या देवी ने कर दी. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आ रहा है. सोमवार की देर रात हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद दूसरे दिन मंगलवार की सुबह बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मृतक रामचंद्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पत्नी कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल में जुटने लगी. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. घटना सोमवार की देर रात का बताया जा रहा है.
पूछताछ के आधार पर छापेमारी
मामले की जांच कर रहे पुलिस की माने तो मृतक की पत्नी कौशल्या देवी का किसी और के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और संभवत मृतक का अपनी पत्नी के साथ इसी बात को लेकर विवाद होता था. अब बगोदर पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि हत्या में कौशल्या देवी का सहयोग उसके प्रेमी ने ही किया या किसी और के सहयोग से आरोपी पत्नी ने अपने पति रामचंद्र महतो की हत्या कराई. पूछताछ के आधार पर पुलिस और आरोपी को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments