टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 600 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं. वहीं आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 24 अक्टूबर तक है. जो भी उम्मीदवार बैंक में नौकरी करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

ज़रूरी योग्यता 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे, उसे वहाँ के लोकल भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए.

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष होनी चाहिये.  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल, EWS, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और जीएसटी आवेदन शुल्क के रूप में लगेगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और जीएसटी है. जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.

 स्टाइपेंड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस के पद पर सेलेक्ट होने के बाद 9000 रुपये महीने स्टाइपेंड मिलेगा. 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें

अब ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें 

इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें 

अब माँगी गई सभी जानकारी दर्ज कर डॉक्यूमेंट अपलोड करें 

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें