टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी पाने का शानदार मौका है. बीएसएफ में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 15 अप्रैल तक है. बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 82 पदों को भरा जाएगा. 

बीएसएफ में इन पदों पर होगी बहाली

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक – 8 पद
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक – 11 पद
कांस्टेबल (स्टोरमैन) – 03 पद
सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स) – 13 पद
जेई (इलेक्ट्रिकल) – 09 पद
प्लम्बर – 01 पद
हेड कांस्टेबल कारपेंटर – 01 पद
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – 13 पद
जेनरेटर मैकेनिक – 14 पद
लाइनमैन – 09

आयु सीमा

एयर विंग के लिए  उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु  20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इंजीनियरिंग- एचसी और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

एसआई के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए

असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के लिए रेडियो मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए.

कांस्टेबल (स्टोरमैन) के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है 

इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/संबंधित ट्रेड के साथ 10वीं पास/आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

बीएसएफ में ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देना होगा. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) देना होगा. फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(पीईटी) आयोजित किया जाएगा.