टीएनपी डेस्क: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ में भर्ती निकाली गई है. बता दे कि ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जुलाई तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डीटेल
बता दे कि भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 162 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा किया होना चाहिए.
आयु सीमा
एसआई इंजन ड्राइवर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 साल होनी चाहिए. जबकि हेड कांस्टेबल मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू के लिए उम्र सीमा 20 से 25 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
बता दे कि भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना पड़ेगा. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, ग्रुप बी के उम्मीदवारों को ₹200 और जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस ग्रुप सी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा. वही एससी, एसटी एवं एससी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
इसके बाद आप अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई डिटेल को भरकर रजिस्ट्रेशन करें
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरें
अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें
Recent Comments