टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है . कंपनी में 314 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. कंपनी मैनपावर की कमी से भी जूझ रही है, नियुक्तियां होने से कंपनी प्रबंधन को बड़ी राहत मिलने वाली है. उम्मीदवारों का चयन ओसीटीटी यानी की आपरेटर कम टेक्निशियन ट्रेनिंग के पद पर एस-3 ग्रेड में किया जाएगा.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक और पद की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को 26 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक सेल के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए 500 सौ रुपये तो अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 200 सौ रुपये बतौर आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदन जमा होने के बाद उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यार्थी की कौशल जांच होगी , इसके बाद मेडिकल टेस्ट के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. नए नियुक्ति संयंत्रकर्मियों में कुल 84 उम्मीदवार बोकारो इस्पात संयंत्र में बहाल होंगे.
314 कर्मचारियों की होगी नियुक्ति
उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गई है. साथ ही उन्हें मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से डिप्लोमा की डिग्री जरुरी की गई है. चयनित उम्मीदवारों से मेट्रोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्टूमेसन, सिविल, केमिकल, क्रामिक्स, इलोक्ट्रोनिक और आईटी कंप्यूटर आदि के क्षेत्र में सेवा लिया जाएगा. कंपनी की बोकारो इस्पात संयंत्र में 84, भिलाई इस्पात संयंत्र में 45, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में 25, राउरकेला इस्पात संयंत्र में 45, बर्नपुर इस्पात संयंत्र में 60, एलाय इस्पात संयंत्र में 5 , एसआयू इकाई में 8 और आरडीसीआइएस रांची में 3 कर्मचारियों की नियुक्ति होगी.
Recent Comments