TNP DESK: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. NCERT ने विभिन्न पदों वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से  शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 123 पदों को भरा जाएगा. 

इन पदों पर होगी भर्ती

प्रोफेसर : 33 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर : 32 पद

एसोसिएट प्रोफेसर : 58 पद

जरूरी योग्यता 

बता दें कि प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पीएचडी की डिग्री होना चाहिए. साथ ही 10 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. 

वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री  के साथ पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. 8 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. 

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री या पीएचडी की डिग्री होना चाहिए. 

असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने के लिए लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री होना चाहिए. 

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने के लिए जेनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए होगा. 

आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं

इसके बाद लेटेस्ट न्यूज में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें 

अब रजिस्टर पर क्लिक करके  रजिस्ट्रेशन करें

रजिस्ट्रेशन के बाद मांगे गए भी डिटेल भरें 

अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.