टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राजधानी रांची में यूं तो हजारों कॉलेज मौजूद हैं पर अगर आप भी पत्रकार बनने का सपना देख रहे हैं और कॉलेज की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बड़े काम आएगी. रांची में कई कॉलेज हैं पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन के कोर्स ऑफर करते हैं. जिनमें से 3 बेहतरीन कॉलेज के बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले हैं.

AMITY UNIVERSITY : रांची के नयासराए में स्थित यह प्राइवेट विश्वविद्यालय बहुत सारे कोर्स ऑफर करता है जिसमें से एक है पत्रकारिता और जनसंचार. यहाँ इस कोर्स के लिए बेहतर शिक्षा सुविधा के साथ बेहतरीन शिक्षक मौजूद हैं. साथ ही AMITY विश्वविद्यालय में स्टूडियो और प्रैक्टिकल लैब भी मौजुद है. इसी के साथ यह कॉलेज, मीडिया इंडस्ट्री में 100%प्लेसमेंट का दावा भी करते हैं. 

ST. XAVIER COLLAGE : रांची के जाने माने कॉलेज में एक है संत जेवियर जहां पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई होती है. कॉलेज में कोर्स से जुड़ी सभी आवश्यकता मौजूद है. साथ ही कॉलेज में अनुभवी फैकल्टी भी मौजूद हैं. कॉलेज में पत्रकारिता के कोर्स के लिए प्लेसमेंट रेट भी अच्छा है.

RANCHI UNIVERSITY : अगर आप सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो रांची विश्वविद्यालय का जनसंचार विभाग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहाँ कम खर्च में बेहतरीन शिक्षा मिलती है. साथ ही अनुभवी प्रोफेसर्स, फील्ड वर्क, रिपोर्टिंग असाइनमेंट और मीडिया विज़िट जैसे कई एक्टिविटीज़ इस विभाग को खास बनाते हैं.