India Post Bank Job: भारतीय डाक में नौकरी करने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए सुनहरा मौक़ा है. दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.  आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 5 अप्रैल तक है. 

वैकेंसी डीटेल

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 47 पदों को भरा जाएगा.इनमें से 21 पद अनारक्षित कैटेगरी, 4 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए , 12 पद ओबीसी कैटेगरी, सात पद  एससी कैटेगरी और तीन पद एसटी कैटेगरी के लिए शामिल है.

आयु सीमा(Age Limit)

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क(Application Fee)

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 700 रुपये देना होगा.

यह भी पढ़ें

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में 490 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख़ से कर सकते हैं अप्लाई

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट/ग्रुप डिस्कशन/पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई 

आईपीपीबी की वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं.

होमपेज के करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरें.

इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

आवेदन शुल्क जमा करें

 सबमिट करने के बाद फॉर्म की कॉपी सेव करके रख लें .