टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारत तिब्बत सीमा पुलिस आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं . आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2024 तक है. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 112 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री होना चाहिए या बैचलर आफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग में डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
वही आइटीबीपी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन रिटन एग्जाम और मेडिकल एग्जाम के बेसिस पर होगा.
आवेदन शुल्क
वही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी देना होगा. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क वही महिला, भूतपूर्व सैनिक, एसटी, एससी उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाये
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट सिग्नेचर फोटो और आईडीप्रूफ अपलोड करें.
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में फॉर्म को सबमिट कर प्रिंटआउट रख ले.
Recent Comments