Neet Ug Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी. काउंसलिंग करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. MCC ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दे कि काउंसलिंग के जरिए देश भर के 710 मेडिकल कॉलेज की लगभग 1.10 लाख सीट भरी जाएगी. बता दे की काउंसलिंग चार राउंड में होगी. पहले राउंड की काउंसलिंग 14 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी. वहीं काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और फी पेमेंट 14 से 21 अगस्त तक किया जाएगा.

यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी 

काउंसलिंग में जाने से पहले आप यह सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपने पास एक फाइल में रख ले 

नीट स्कोरकार्ड 

10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट 

12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट 

आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट 

आठ पासपोर्ट साइज फोटो 

प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर 

कैरेक्टर सर्टिफिकेट 

जाति प्रमाण पत्र( If Applicable)

माइग्रेशन सर्टिफिकेट ( If Applicable)

मेडिकल शिक्षण संस्थान में दाखिला के लिए देशभर में आयोजित की जाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को गया था. इस बार इस अति महत्वपूर्ण परीक्षा में लगभग 23 लाख बच्चे- बच्चियों ने हिस्सा लिया है.  4 जून को रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आने के बाद मामला कोर्ट में गया. जिसके बाद पूरे मामले की सुनवाई हुई और फिर  दोबारा रिजल्ट जारी किया गया. काफ़ी विवाद के बाद अब काउंसलिंग के तारीख़ की घोषणा की गई.