TNP DESK- रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर मंडल में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च तक है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आवेदन करने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष और न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर होगा. उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं
होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें
मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सब्मिट करें. इसका प्रिंट आउट लेकर रखें
Recent Comments