RRB NTPC: भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. युवाओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है. दरअसल आरआरबी एनटीपीसी ने 11588 पदों के लिए आवेदन के तारीख की घोषणा कर दी है. लगभग 6 साल के बाद RRB NTPC में वैकेंसी निकली गई है. यह वैकेंसी ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट दोनों ही वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है. बता दे की ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 तक होगी. जबकि अंडरग्रैजुएट यानी 12वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तक होगी.

इन पदों के लिए रिक्तियां भरी जाएंगी(Post under RRB NTPC)

12th पास इन पदों पर सकते हैं अप्लाई

Junior clerk cum typist

Junior time keeper

Train clerk

Commercial cum ticket clerk

ग्रैजुएशन वालों के लिए ये सभी पद 

Traffic Assistant

Senior commercial cum ticket clerk

Senior clerk cum typist

Junior account assistant cum typist 

Commercial apprentice station master

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा क्या है?

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा भारतीय रेलवे की विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में Non Technical Popular Categories (NTPC) के तहत Graduate  और Under Graduate  के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन और कक्षा 12 की परीक्षा पास की है. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 15 भाषाओं में आयोजित की जाती है

RRB NTPC के लिए शैक्षणिक योग्यता

Level 2 or level 3 पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. वही लेवल 4, 5 और 6 के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है.

आयु सीमा (Age Limit)

12th पासवर्ड के उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 वर्ष तक के बीच की आयु सीमा रखी गई है. वहीं ग्रेजुएशन लेवल पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर और अल्पसंख्यकों या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी 1), सेकंड स्टेज कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी 2), इसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट /कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (as applicable), और डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा.