रांची(RANCHI): मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के सामने कई संस्थान होते है. जिनकी चमक धमक के सामने छात्र सोचते है कि इसमें बेहतर कौन है. लेकिन झारखंड में गोल संस्थान राज्य से सबसे ज्यादा NEET में सफल छात्र देने वाला इंस्टीट्यूट है. इस बार के परीक्षा परिणाम में 11 ऐसे छात्र है जो 700 का आंकड़ा पार किया है. इस सफलता के पीछे बच्चें गोल इंस्टीट्यूट के साथ मां बाप को श्रेय दे रहे है.
रांची हेड काली प्रसाद ने बताया कि NEET 2024 में गोल का बेहतर प्रदर्शन रहा है. हर बार पूरी पारदर्शिता के साथ NEET के परिणाम को सबके सामने रखते है. पिछले 26 सालों से एक भी ऐसा रिजल्ट नहीं पेश किया गया है. जो गोल से ना हो. गोल के छात्रों का रिजल्ट बेहतर रहा है. गोल के 11 छात्रों ने 700 से अधिक स्कोर पार किया है,साथ ही एक ऐसे है जो 715 को क्रॉस किया है.
581 स्टूडेंट ऐसे है जो सरकारी कॉलेजों में आसानी से जा सकते है. इन छात्रों के प्रेरणा लेकर कई ऐसे छात्र है जो मेडिकल के क्षेत्र में आ सकते है. कई समस्याओं और कठिनाइयों के बीच छात्रों ने लग्न के साथ पढ़ाई कर NEET की परीक्षा में बेहतर कर दिखाया है.
आनंद ने बताया कि NEET का रिजल्ट झारखंड बिहार में सबसे बेहतर रहा है.10 दिन पहले रिजल्ट जारी किया है. पहले रिजल्ट जारी करने के पीछे क्या मंशा रही. यह सोचने वाली बात है. 76 ऐसे स्टूडेंट्स है जो 720 से पार सेम मार्क कैसे आया. 720 लाने वाले स्टूडेंट्स को AIMS में जगह नहीं मिल रही है.
एक ही परीक्षा केंद्र से 720 अंक लाने वाले 8 बच्चे पास हुए. ये भी अपने आप में सवाल है. इस पूरे सवाल पर NTA को जवाब देना चाहिए. रांची सेंटर हेड अभिषेक ने बताया कि दो साल की कड़ी मेहनत के बाद बच्चें NEET का परीक्षा देते है. उन्होंने कहा कि 600 नम्बर लाने के बाद भी बच्चों को कॉलेज नहीं मिल रहा है. यह सोचने वाली बात है. दोबारा से बच्चों को हिम्मत नहीं हो रही है कि फिर से 2 साल मेहनत कर सके.
इस दौरान 715 अंक प्राप्त करने वाले सौरभ ने बताया कि गोल संस्थान एक परिवार के जैसा बच्चों की देख भाल करती है. एक पारिवारिक माहौल के बीच मेडिकल की तैयारी होती है. जिससे हमें टॉपर बनने में आसानी होती है.
गौरव ने 720 में 710 अंक प्राप्त किया है.उन्होंने बताया कि इस संस्थान में रेगुलर क्लास, रिवीजन क्लास, टेस्ट, डाउट के साथ गोल के एक्सपर्ट शिक्षक परीक्षा में बेहतर कैसे करें इसका दिशा निर्देश देते है. जिससे हमें तैयारी करने में आसानी होती है. साथ ही NEET की परीक्षा में बेहतर अंक गोल के क्वालिटी शिक्षा के बदौलत हो लाया है.
Recent Comments