TNP DESK: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई तक है. आपको बता दे कि 13 मई से लेकर 15 मई तक आवेदन पत्र में सुधार का भी मौका दिया जाएगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 11 मई से 12 मई तक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाएगा.

यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में जानें 

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. पहला सेशन जून में और दूसरा दिसंबर में आयोजित होता है.  इस परीक्षा का आयोजन 83 विषयों में किया जाता है.

यूजीसी नेट के लिए जरूरी योग्यता 

आपको बता दे कि यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री का होना जरूरी होता है. वही जो छात्र 4 साल की ग्रेजुएशन कर रहे हैं वह भी अब यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए छात्रों का सब्जेक्ट बाउंडेशन नहीं होगा. आप ग्रेजुएशन के विषय की जगह दूसरे किसी विषय में भी पीएचडी कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए ग्रेजुएशन में 75% ग्रेड होना चाहिए.

आयु सीमा 
यू

जीसी नेट की परीक्षा में JRF के लिए अप्लाई करने वाले  अभ्यर्थियों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वही सरकारी नियमों के तहत महिला, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. वही असिस्टेंट प्रोफेसर और PHD में एडमिशन के लिए कोई एज लिमिट नहीं है.

आवेदन शुल्क

आपको बता दे कि यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1150 रुपए देना होगा. वही ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए और एसटीएससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. 

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं 

फिर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें 

इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें 

फिर मांगी गई जानकारी भरें 

अब अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को स्कैन करके सबमिट कर दें 

फार्म की एक कॉपी अपने पास संभाल कर रख लें