धनबाद(DHANBAD) : वह जेल में सजा काट रहा है. लेकिन रविवार की रात अचानक ऐसा कदम उठाया कि धनबाद मंडल कारा में अफरातफरी मच गई. उसने पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा और फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसकी सूचना जब जेल मैनेजमेंट को मिली तो अधिकारियों के हाथ -पांव फूलने लगे. उसे तुरंत धनबाद के SNMMCH ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वह अपने सुसाइडल नोट में ससुर और अपनी प्रेमिका को आत्महत्या करने के लिए जिम्मेवार बताया है.
प्रेम प्रसंग के मामले में ही उसे सजा हुई है. वह लगभग एक साल से धनबाद जेल में बंद है. उसका नाम जितेंद्र रवानी बताया गया है. उसकी मां ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि जेल प्रशासन की ओर से फोन आया कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है. जब वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची, तो जानकारी मिली कि उसने जेल के भीतर आत्महत्या करने की कोशिश की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments