टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : बॉलीवुड के अभिनेता किंग खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. दरअसल, आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद शाहरुख  ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था. लेकिन अब शाहरुख अपनी फिल्म कि शूटिंग के लिए तैयार हैं. वे इसी महीने से फिल्म कि शूटिंग शुरू करेंगे. बता दें कि शाहरुख ने फिल्म के एक्शन सीन के लिए जिम में वर्कआउट भी शुरू कर दिया है. पठान फिल्म का ये शेड्यूल एक्शन से भरपूर होने वाला है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ इस एक्शन शेड्यूल को करने के लिए तैयार हैं. अगर खबरों की मानें तो पठान फिल्म की शूटिंग 15 दिसम्बर से शुरू की जाएगी. फिल्म मुंबई में ही शूट की जाएगी. शेड्यूल 15 से 20 दिनों का होगा. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी इस शेड्यूल का हिस्सा होंगें. इसके बाद फिल्म की शूटिंग विदेश में भी की जाएगी. हालांकि अभी तक इसकी तारीख ओर लोकेशन तय नहीं की गई है. डायरेक्टर फिल्म को ग्रैन्ड लुक देने के लिए फिल्म की शूटिंग विदेश में करने की सोच रहे हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2020 में ही शुरू की गई थी.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क