टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जैकलिन फर्नांडीस इन दिनों सुर्खियों में हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में जब से उनका नाम सामने आया है, तब से वे खबर में हैं. इससे पहले बताया गया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है और सुकेश के साथ संबंध के लिए अभिनेत्री जैकलीन और नोरा फतेही से पूछताछ की थी. अब ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री इस मामले में आगे की जांच के लिए ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुई हैं.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है. उनका नाम 200 करोड़ रुपए की वसूली करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया था. 200 करोड़ रुपए की वसूली करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जब से जैकलीन फर्नांडीस का नाम सामने आया है, तब से अभिनेत्री मुश्किलों में फंसती जा रही हैं. इसके बाद जैकलीन को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, जैकलीन अपने एक शो के लिए विदेश जा रही थीं लेकिन उन्हें देश से बाहर जाने के लिए मना कर दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने दावा किया है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट दिए हैं. ईडी के मुताबिक, साल 2021 के जनवरी महीने में सुकेश और जैकलीन की बातचीत शुरू हुई थी और तब से ही दोनों काफी क्लोज हैं. इस दौरान सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भी दिए थे. इतना ही नहीं, सुकेश ने जैकलीन को 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का एक घोड़ा गिफ्ट दिया था.

रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क