टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म RRR का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का भी लंबे से इंतजार था. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एंटीआर लीड रोल में हैं. वहीं अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया शरण भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. एसएस राजा मौली की पिछली फिल्म बाहुबली को हिन्दी सिनेमा की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म से भी राजा मौली को कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं.
ट्रेलर है खासा शानदार
RRR फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म कि कहानी ब्रिटिश एरा को दिखती है. वहीं एंटीआर और रामचरण दोस्त भी हैं और एक-दूसरे के विरुद्ध लड़ भी रहे हैं. रामचरण जहां अंग्रेजों की पुलिस के अफसर हैं तो एंटीआर एक बागी हैं. इन दोनों के बीच आखिर सच में क्या माजरा है वो तो फिल्म में ही दिखाई देगा. वहीं इस ट्रेलर से फिल्म कि सिनेमटोग्राफी और एक्शन सीन का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं इस ट्रेलर में जो सबसे शानदार चीज रही वो है इसकी बैकग्राउंड म्यूजिक. बैकग्राउंड म्यूजिक पूरे ट्रेलर को बांधे रखता है. इस फिल्म के मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म बाहुबली से भी बड़ी फिल्म साबित होगी. फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Recent Comments