टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - विक्की कौशल और कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी की फोटो साझा की है. हल्दी सेरेमनी में दोनों की फैमिली मेंबर्स ने भी खूब धमाल मचाया. फोटो में कटरीना और विक्की भी एक-दूसरे को हल्दी लगाते नजर आए. चेहरे पर हल्दी और चारों ओर गुलाब की पंखुड़ियां तस्वीर में चार चांद लगा रही है.
सब्र, शुक्र और खुशी
विक्की ने हल्दी सेरेमनी में कटरीना को गले लगाया,इसके साथ ही तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा सब्र, शुक्र और खुशी. कटरीना ने इसी कैप्शन के साथ समारोह की और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की. फोटो में कैटरीना व्हाइट फ्लोरल नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ व्हाइट लंहगे में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही 9 दिसंबर को फेरे लेने के बाद दोनों ने शादी के फोटो भी शेयर किए थे. विक्की ने कटरीना के साथ ही अपने दोस्तों और पिता की भी फोटो शेयर की. बता दें कि विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने हल्दी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- चाहे फूल बरसाओ या पानी, है तो प्यार ही.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments