टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पूरी तरह से बनकर तैयार है. इस फिल्म में आमिर काफी लंबे व्यक्त बाद नजर आएंगें. इसके साथ ही करीना कपूर भी इसमें नजर आएंगी. रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


200 दिनों में बनी फिल्म 
बता दें कि फॉरेस्ट गम्प की ऑफिशियल रीमेक लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी हो गई हैं. इस फिल्म की शूटिंग में पूरे 200 दिन का वक्त लगा है. इस फिल्म के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस फिल्म की शूटिंग 100 लोकेशन्स पर जाकर की गई है. इसी के साथ ही आमिर खान ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. ये आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के बाद शूट की गई सबसे लंबी फ़िल्म है.

फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक
बता दें कि ये फिल्म ऑस्कर विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आमिर खान देश के पांच दशक से अधिक के इतिहास को परदे पर दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में उन्होंने मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत काम किया है. किरदार को स्क्रीन पर सही तरीके से पेश करने के लिए उन्होंने हमेशा की तरह ही कड़ी मेहनत की है. फिल्म में आमिर खान एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमघरों में रिलीज होगी. 


रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क