टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : Marvel की मच अवैटेड (much awaited) फिल्म स्पाइडरमैन : नो वे होम रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के ट्रेलर ने पूरे इंटरनेट पर धूम मचा रखी थी जिसके बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मार्वल सिने यूनिवर्स (mcu) के सभी सुपर हीरो में स्पाइडरमैन एकलौता सुपर हीरो है जो स्टैंडअलोन (stand alone) सुपरहीरो नहीं हैं. मतलब कि उन्हें किसी और सुपरहीरो की सहायता की जरूरत पड़ती ही रहती है. स्पाइडरमैन होम्कमिंग (spiderman homecoming) में स्पाइडरमैन की मदद आयरन मैन (iron man) करते हैं तो far from home में iron man के सूट और गैजेट. इसी तरह इस फिल्म में स्पाइडरमैन की मदद इस बार डॉक्टर स्ट्रैन्ज कर रहे हैं. सीधे तौर पर माना जाए तो स्पाइडरमैन अपने ही यूनिवर्स की फिल्म में साइड हीरो हैं. ये टॉम हॉलैन्ड के फैंस को भले ही थोड़ी चुभे मगर, इससे फिल्म पर काफी प्रभाव पड़ता है और लोग दूसरे यूनिवर्स के सुपर हीरो को देखने के लिए भी थिएटर जाते हैं. शॉर्ट में कहें तो mcu में स्पाइडरमैन को सबसे अंडरडॉग दिखाया जाता है, जो अभी तक तो मार्वल के लिए अच्छा साबित हुआ है.
क्या है कहानी ?
तो, स्पाइडरमैन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछली फिल्म में खत्म हुई थी. मिस्टेरियो की वजह से पूरी दुनिया जान चुकी है कि स्पाइडरमैन कौन है. इसके बाद पीटर पार्कर की जिंदगी रातों रात बदल जाती है. अब इससे पीटर पार्कर की जिंदगी में प्रॉब्लेम आने शुरू हो गए हैं. प्रॉब्लेम में कोई खतरा या कोई दुश्मन नहीं बल्कि डेली लाइफ वाला प्रॉब्लम जैसे कि स्पाइडरमैन के नाम पर ढेर सारे केस हो चुके हैं. पीटर पार्कर के दोस्तों को MIT से सिर्फ इसलिए निकाल दिया जाता है, क्योंकि वो स्पाइडरमैन के दोस्त हैं. इन सब प्रॉबलम्स की वजह से पीटर परेशान हो जाता है और वो डॉक्टर स्ट्रैन्ज से मिलता है. वह डॉक्टर स्ट्रैन्ज से काफी मिन्नत करता है कि दुनिया के लोगों के दिमाग से भुला दिया जाए कि वह ही स्पाइडरमैन है. डॉक्टर स्ट्रैन्ज अपने जादूई शक्तियों से ये काम कर देते हैं और पूरी दुनिया के लोग भूल जाते हैं कि कौन स्पाइडर मैन है. लेकिन पीटर पार्कर की गलती की वजह से दूसरे यूनिवर्स के वो लोग जो जानते हैं कि स्पाइडरमैन कौन है, वो इस दुनिया में वापस आने लगते हैं. इसमें स्पाइडरमैन के पुराने विलन डॉक ओक, सैंड मैन, ग्रीन गाब्लिन, एल्क्ट्रो, लिज़र्ड प्रमुख हैं. इससे अब स्पाइडरमैन और पूरी दुनिया को खतरा है. इसमें डॉक्टर स्ट्रैन्ज स्पाइडरमैन की मदद करते हैं.
क्या है खास?
फिल्म की पुरानी कहानी के बीच जो राइटर्स ने बीच-बीच में ईवेंट लिखा है वो बेहद ही कमाल का है. चाहे वो एक्शन सीन्स हो, या कॉमिक डायलॉग सब कुछ. इन सबसे भी ज्यादा जो इस फिल्म में सबसे कमाल का है वो है इस फिल्म का सुपर ग्रैन्ड क्लाइमैक्स. कहा जा सकता है कि ये मार्वल का बेस्ट क्लाइमैक्स है. फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है.
क्या खास हो सकता था?
फिल्म को थ्रिलिंग बनाने के चक्कर में फिल्म के कैरेक्टर पर कम काम किया गया है. कहा जा सकता है कि इस फिल्म में स्टोरी टेलिंग कम और थ्रिल को ज्यादा अहमियत दी गई है. दर्शक सिर्फ फिल्म को देखकर यहीं अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या हो रहा है. ये अंदाजा लगाना कि क्यों और कैसे हो रहा है, थोड़ी बेवकूफी हो सकती है.
अंत में इस फिल्म के बारे में यही कहा जा सकता है कि फिल्म बहुत ही बढ़िया है. इस फिल्म के क्लाइमैक्स के बाद स्पाइडरमैन के भविष्य को लेकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है. दर्शकों को इस फिल्म को देखकर मज़ा आएगा और ये फिल्म का असली मज़ा थिएटर में ही आएगा.
Recent Comments