टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - शहनाज़ गिल एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हो गई हैं. वो आए दिन अपने काम से रिलेटेड कुछ न कुछ पोस्ट करते रहती हैं. बता दें कि अब शहनाज़ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से अपने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल उन्होनें पोपुलर हॉलीवुड वेब शो लुसिफ़र का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में शहनाज़, लुसिफ़र के लीड एक्टर टॉम एलिस के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 

फैंस हैं कन्फ्यूज़

 उनके इस पोस्ट से उनके फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. फोटो में टॉम और शहनाज एकदम परफेक्ट नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शहनाज ने अपने कैप्शन में लिखा है- ‘असली बिग बॉस तो यहां है’. अब इस बात को लेकर फैंस काफी confuse हैं कि कहीं शहनाज़ हॉलीवुड सीरीज लुसिफ़र में नजर आने वाली हैं, या ये सीरीज का प्रमोशन है.  इसको लेकर फैंस के बीच काफी excitement है. लेकिन अब इस बात का खुलासा तो शहनाज़ ही कर सकती हैं. 

सोशल लाइफ से दूर थी शहनाज़
सिद्धार्थ शुक्ल के निधन के बाद शहनाज़ अपने सोशल लाइफ से दूर हो गई थीं. बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज़ काफी आच्छे दोस्त थे. इन दोनों की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी. लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद वे काफी सदमे में चली गई थीं. लेकिन अब वे फिर से अपने नॉर्मल जिंदगी में वापस लौट आई हैं. 


रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क