टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मथुरा के पुजारियों ने सनी लियोनी के नये सॉन्ग पर विरोध जताया है. पुजारियों ने इसे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाला गाना बताया है. पुजारियों ने इस गाना के खिलाफ मोर्चा खोल कर सरकार से तत्काल बैन करने की मांग कि है,पुजारियों ने कहा है कि अगर सरकार बैन नहीं करती तो कोर्ट के शरण में जाने को मजबूर होंगे.    

वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने सनी लियोनी पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गाना में अश्लील डांस भी है, जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. सनी लियोनी तुरंत सीन डिलीट कर माफी मांगे अन्यथा उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है. सनी लियोनी के इस गाने को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवती ने गाया है .