टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 1990 में हुए कश्मीरी पंडित नरसंहार के ऊपर एक फिल्म बन रही है. इस फिल्म का नाम 'The Kashmir Files' है. इस फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें फिल्म के किरदार को दर्शाया गया है. इस किरदार का नाम है शारदा पंडित. शारदा पंडित का किरदार भाषा सुमबली निभा रही हैं. शारदा पंडित एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने कश्मीर हिंसा में अपने पति को खो दिया है. बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रबर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इसको प्रोड्यूस जी स्टुडियोज और तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं. इस फिल्म को 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज किया जाएगा.
Recent Comments