टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शाहीद कपूर और मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म जर्सी इसी साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. मगर, अब फिल्म की रिलीज को आगे की तारीखों के लिए टाल दिया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने यह फैसला ओमिक्रोन के चलते कई राज्यों में लगी पाबंदियों के कारण उठाया है. बता दें कि ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली में थिएटर और मल्टीप्लेक्स को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इससे फिल्म रिलीज करने पर फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है, इस कारण मेकर्स ने फिल्म के रिलीज को टालने का फैसला किया है.

फिल्म ‘जर्सी’ एक मिडल ऐज़्ड क्रिकेटर की कहानी है जो अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट में वापसी करता है. यह फिल्म तेलुगु फिल्म का रीमेक है जिसका ओरिजनल नाम भी जर्सी ही है. इस फिल्म में लीड रोल में साउथ एक्टर नानी नजर आए थे. अब इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा इसका फैसला मेकर्स द्वारा जल्द ही हालत सामान्य होने पर किया जाएगा.