टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- COVID-19 ने एक बार फिर बॉलीवुड में भी दस्तक  दे दी है.  एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर कोरोना पाज़िटिव हो गए हैं. फिलहाल ये होम क्वारंटाइन में हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की है. बता दें कि अर्जुन मुंबई के एक होटल में ठहरे थे, वे रात की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन फिलहाल आइसोलेशन में हैं. बता दें कि हाल ही करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क