टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सलमान खान हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सलमान एक ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान ऑटो रिक्शा को मुंबई की गलियों में चला रहे हैं. इस वीडियो में सलमान ब्लू टी-शर्ट और कैप पहने नजर आ रहे हैं. सलमान की ये वीडियो बस आने भर की देर थी, फैंस ने यह वीडियो वायरल कर दिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान खान को सांप ने काटा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सलमान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया को इससे जुड़ा किस्सा भी सुनाया था.
Recent Comments