टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस पूरे साल बॉलीवुड में क्या कुछ हलचल बनी रही, आइए आपको ले चलते हैं उन सब के एक  flashback जर्नी में. बॉलीवुड में साल भर कुछ न कुछ हलचल बानी ही रहती हैं. फिर चाहे वो किसी नई फिल्म की रिलीज़ हो या किसी बिग बजट फिल्म का फ्लॉप होना. किसी नयी सितारे का चमकना और किसी जाने माने चेहरे का फिल्मी जगत से संन्यास लेने. किसी सेलेब्रेटी कपल की शादी हो या किसी cute कपल का ब्रेकअप, ये सभी मुद्दे साल भर लोगो के बीच सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बने रहते हैं. ऐसी ही कुछ तीखी मीठी  यादों के सफर में आप भी चलिए द न्यूज़ पोस्ट के साथ. 

विरूष्का बने पेरेंट्स (11 JANUARY 2021) 
क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 जनवरी 2021 को अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. इस कपल को भगवान ने एक बेटी से नवाजा. उन्होंने बेटी का नाम वामिका रखा. बता दें कि विरुष्का की शादी साल 2017 में हुई थी. उन्होंने इसी साल 11 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई है.

दूसरी बार करीना पेरेंटिंग को तैयार (21 FEBRUARY 2021) 
करीना कपूर और सैफ अली खान एक बार फिर बेटे के पेरेंट्स बने. करीना ने 21 FEBRUARY 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. तैमूर के इस छोटे भाई का नाम जेह रखा गया है.

ट्रेजडी किंग का निधन (07 JULY 2021) 
इस साल ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को सिनेमा जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म विभूषण, पद्म भूषण से नवाजा गया था.

कुंद्रा पर लगा पोर्नोग्राफी का आरोप (19 JULY 2021) 
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति को गिरफ्तार किया. बता दें कि कुंद्रा एक बड़े कारोवारी है. जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से साल 2009 में शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं. वहीं राज की गिरफ्तारी के बाद करीब दो महीने उन्होंने जेल में ही गुजारे.

फिटनेस फ्रिक सिद्धार्थ शुक्ल को हार्ट अटैक (02 SEPTEMBER 2021) 
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से हर कोई सन्न रह गया. बिग बॉस विनर सिद्धार्थ उभरते सितारे थे. उनकी फिटनेस लाजवाब थी लेकिन हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली.

शारूख के बेटे आर्यन खान पर NCB की कार्रवाई (03 OCTOBER 2021) 
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक क्रूज से गिरफ्तार किया. उनपर ड्रग्स पार्टी करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद आर्यन को करीब एक महीना जेल में रहना पड़ा.

सेलिब्रिटीज के वेडिंग सीजन का आगाज़ (NOVEMBER 2021) 
साल के अंतिम महीने बॉलीवुड में वेडिंग सीजन के रहे. कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने जयपुर में शादी रचाई. उससे पहले राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ परिणय सूत्र में बंधे. 

पेरेंट्स बनने को रेडी मोस्ट पॉपुलर होस्ट कपल (DECEMBER)
भारती सिंह और पति हर्ष न जाने कब से इस लम्हें का इंतज़ार कर रहे थे. इस होस्ट कपल ने कई रियलिटी शोज में ये बताया भी हैं की वो दोनों काफी दिल से उनके जीवन जीवन में एक बच्चे का इंतज़ार कर रहे हैं. इसके लिए वो कोशिश भी कर कर रहे. अब  finally भारती प्रेग्नेंट हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये दिया. ऐसे में हम सभी उनको healthy प्रेगनेंसी की wishes देते हैं.

टाइगर का स्नेक से मुकाबला 
अपने बर्थडे के महज कुछ दिन पहले मोस्ट loved बॉलीवुड स्टार सलमान खान को उनके फार्म हाउस पर सांप ने काट लिया. कोरोना काल के दौरान सलमान अपने अक्सर अपने फार्महाउस पर खीती करते और ट्रेक्टर चलते नज़र आये. ऐसे ही एक दिन फार्महाउस में काम करने के दौरान सलमान को साप ने काट लिया. हालांकि रहत वाली बात ये थी की सलमान को काटने वाला साप non-poisioness था. जिससे उन्हें हेल्थ पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. अब वो एक बार फिर अपनी फॅमिली के साथ फार्महाउस पर वक्त बताते हुई नज़र आ रहे हैं.

क्या तीसरी शादी को तैयार अमीर खान...? 
इस साल आमिर खान और उनकी पत्नी किरण के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ. इस साल दोनों ने officially एक दूसरे से अलग होन की जानकारी अपने फैंस को दी. यह खबर उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था.