टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म ‘LIGER’ का टीज़र रिलीज हो गया है. इस फिल्म में विजय एक चायवाला का किरदार निभा रहे हैं जो MMA में फाइटिंग करने जाते हैं. फिल्म पूरी तरह से एक गरीब चायवाले के जीवन पर आधारित है जो MMA फाइट की दुनिया में उतरता है. मुंबई की सड़कों से उठकर वह लास वेगस में आयोजित MMA चैंपियनशिप में दुनिया के टॉप फाइटर से लड़ता है. इस फिल्म में रॉनित राय विजय के ट्रेनर के किरदार में नजर आ रहे हैं.
माइक टायसन भी आएंगे फिल्म में नजर
फिल्म ‘LIGER’ को पूरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. खबर है कि इस फिल्म के कुछ सीन्स में दुनिया के मशहूर फाइटर माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, टीज़र में उन्हें नहीं दिखाया गया है. यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Recent Comments