टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सोशल मीडिया पर अपील की है कि वे फिल्म थिएटर्स को खोल दें. वहां कोरोना की गाइडलाइंस बेहतर तरीके से फॉलो हो सकती है.
दिल्ली सरकार से अपील
देशभर में कोरोना के एक बार फिर से तेजी से बढ़ने शुरू हो चुके हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली और महाराष्ट्र से ही आए हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने फिल्म थिएटर्स, सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स को तुरंत बंद करने का आदेश दिया. जिसके बाद से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मैच गई है. इसी बीच फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने एक ट्वीट कर दिल्ली सरकार से अपील की है कि वे गाइडलाइन के साथ थिएटर्स को खोलने पर विचार करें.
यूजर्स के द्वारा हुए ट्रोल
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को चलाने की अनुमति देने की अपील करते हैं. सिनेमाघर के बाहर अन्य की तुलना में हाइजीन और कोरोना के सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बेहतर व्यवस्था है. उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग किया है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह , रांची डेस्क
Recent Comments