टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पोस्टपॉनड कर दी गई है. इस फिल्म में साउथ के दो मेगास्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. वहीं अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया शरण भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं.
फिल्म के निर्माताओं ने 1 जनवरी को ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से ये घोषणा की. इस पोस्ट में निर्माताओं ने लिखा है कि हम लगातार कोशिश में लगे रहे लेकिन कुछ चीजें हमारे कंट्रोल के बाहर हैं. कई राज्यों ने थिएटर बंद करने की घोषणा कर दी है. इस फैसले के बाद हमारे पास आपको इंतजार कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. हम वादा करते है कि हम सही समय पर फिल्म को लेकर आएंगे.
Recent Comments