टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर भी Corona Virus से संक्रमित हो गई हैं. इससे पहले आज सुबह ही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने और अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के Covid  Positive होने की जानकारी दी थी. और अब एकता की भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. बॉलीवुड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

खुद को किया क्वारंटीन

बता दें कि एकता कपूर ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी. उन्होनें covid positive  होने की जानकारी अपने official इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करने की अपील की है. पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा है कि एहतियात बरतने के बाद भी मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद वे घर में क्वारंटीन हैं. फिलहाल वे अपने डॉक्टर के संपर्क में हैं और बीएमसी के दिशा-निर्देशों का भी पालन कर रही हैं.